• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. jaish is thinking about attacking on parliament
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (08:44 IST)

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई आईएसआई करवा सकती है संसद पर हमला?

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई आईएसआई करवा सकती है संसद पर हमला? - jaish is thinking about attacking on parliament
18 सितंबर को उरी में किए गए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में 28 सितंबर की रात को किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एक बार फिर संसद को निशाना बना सकती है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबरों के अनुसार आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद को किसी भी हद तक जाकर हमला करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षाबलों के सूत्रों से पता चला है कि भारतीय खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर की सीआईडी को इस बारे में आगाह किया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि अगर फिदायीन संसद पर हमला करने में नाकामयाब होते हैं तो वे दिल्ली सचिवालय पर अटैक करेंगे। उनकी टारगेट लिस्ट में दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर और लोटस टेंपल भी शामिल है।
 
आईएसआई इस मामले में मौलाना मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद के अलावा एक और तंजीम जैश-उल-हक की भी मदद ले सकती है। ये संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ही अलग होकर बना है जिसका मुखिया मौलाना अब्दुरहमान है।

गौरतलब है कि 2001 में भी जैश ने अफजल गुरु की मदद से संसद पर हमला किया था।
ये भी पढ़ें
सर्जिकल स्ट्राइक से लश्कर-ए-तैयबा की 'कमर टूटी'