पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को एक बड़ा झटका, भारत ने पूरी तरह बंद किया आयात निर्यात
India big jolt to Pakistan : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका देते हुए उससे प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सभी तरह का आयात निर्यात बंद कर दिया है। इस फैसले के बाद अब पाकिस्तानी जहाज भारतीय बंदरगाहों पर नहीं रूक सकेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान से पूरी तरह से आयात प्रतिबंध कर दिया गया है। 2 मई को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस प्रतिबंध के किसी किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी। मतलब सरकार की इजाजत के बिना न तो कोई सामान पाकिस्तान भेजा जा सकेगा और ना ही वहां से मंगाया जा सकेगा।
वाणिज्य मंत्रालय अब उन उत्पादों की सूची तैयार कर रहा है, जिन्हें भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा। भारत ने डायरेक्ट आयात निर्यात पर पहले ही रोक लगा दी थी अब सरकार ने अब इनडायरेक्ट आयात निर्यात भी बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के सहयोगी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली थी।
इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तानी वीजा पर भारत आए लोगों को वापस भेजने और पाकिस्तान में डिप्लोमैट्स की संख्या कम करना शामिल है।
edited by : Nrapendra Gupta