बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. J&K arrested with two Hizbul terrorists
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जनवरी 2020 (07:51 IST)

जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकियों के साथ DSP भी पुलिस हिरासत में, कार में चेकिंग के दौरान मिले हथियार

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने शनिवार को 2 आतंकियों के साथ एक डीएसपी (DSP) को हिरासत में लिया है। समाचार चैनलों की खबरों के अनुसार आतंकवादी और पुलिस दोनों एक ही कार में बैठे हुए थे।
 
सेना और पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान डीएसपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कार को रोककर दोनों आतंकियों को गिफ्तार कर लिया। आतंकियों के अलावा ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।
 
चेकिंग के दौरान गाड़ी से हथियार भी मिले। खबरों के अनुसार घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की है। इन आतंकियों में एक लश्कर का है जबकि दूसरा हिजबुल का बताया जा रहा है।
 
हालांकि आतंकियों के साथ मौजूद डीएसपी को लेकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस रणनीति के तहत गाड़ी में थे। पूरे मामले पर पुलिस की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
दुबई में भारी बारिश से भयावह हालात, सड़कों-हवाई अड्डों पर जलजमाव से यातायात ठप