गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. heavy rain in Dubai
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2020 (08:34 IST)

दुबई में भारी बारिश से भयावह हालात, सड़कों-हवाई अड्डों पर जलजमाव से यातायात ठप

दुबई में भारी बारिश से भयावह हालात, सड़कों-हवाई अड्डों पर जलजमाव से यातायात ठप - heavy rain in Dubai
दुबई में इन दिनों भारी वर्षा हो रही है। इसके कारण वहां चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। दुबई एयरपोर्ट (दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के अंदर रनवे पर भी पानी इकट्ठा हो गया। इससे कई विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ रहा है।
 
इसके कारण विमानों के उड़ान में काफी परेशानी आ रही है। सड़कों पर जलजमाव होने से यातायात ठप पड़ गया है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
एयर इंडिया ने भी दुबई एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में जल जमाव के काकण एयर इंडिया ने अपने 4 फ्लाइट्स रद्द कर दिए हैं। भारी बारिश से फ्लाईओवर्स पर भी पानी का जलजमाव हो गया है। इससे वाहनों की कतारें लग गई हैं। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवान ने हवा में चलाईं 200 से अधिक गोलियां, इलाके में दहशत