गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ISIS, Terrorist, NIA
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2017 (22:58 IST)

आईएसआईएस के साथ संपर्क के संदेह में 75 लोगों के खिलाफ जांच

ISIS
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि आतंकी गुट आईएसआईएस के साथ कथित संपर्क के संदेह में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्य पुलिस ने अब तक 75 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ जांच की जा रही है।
गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बुधवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 75 लोगों में से 21 केरल के, 16 तेलंगाना के, 9 कर्नाटक के, 8 महाराष्ट्र के, 6 मध्यप्रदेश के, 4 उत्तराखंड के, 4 तमिलनाडु के, 3 उत्तरप्रदेश के, 2 राजस्थान के और एक व्यक्ति जम्मू-कश्मीर से एवं एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल से है।
 
अहीर ने बताया कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में विभिन्न अवसरों पर कुछ भ्रमित युवाओं द्वारा आईएसआईएस के झंडे फहराने की कुछ घटनाएं देखी गईं। ‘पुलिस’ और ‘लोक व्यवस्था’ राज्य का विषय होने के कारण संबंधित राज्य सरकार को विधि के संबंधित उपबंधों के अनुसार, ऐसे तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
 
उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्टो के अनुसार, आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित कुछ शिक्षित युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसा किया। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
'कैटवॉक' के दौरान रैंप पर मॉडल लड़खड़ाई