• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IRCTC launches Shri Ramayana Yatra Tour
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 नवंबर 2021 (22:21 IST)

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने श्री रामायण यात्रा टूर शुरू किए

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने श्री रामायण यात्रा टूर शुरू किए - IRCTC launches Shri Ramayana Yatra Tour
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा श्रृंखलाओं की योजना बनाई है, जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और कोविड-19 संबंधी हालात में सुधार के मद्देनजर रेलगाड़ियों के जरिए घरेलू पर्यटन को फिर से शुरू करने की दिशा में मददगार होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने शनिवार को बताया कि इस तरह की एक यात्रा 7 नवंबर से शुरू हो रही है।
 
एक वक्तव्य में बताया गया कि पहली रामायण सर्किट ट्रेन 7 नवंबर को नई दिल्ली से रवाना होगी और उसके बाद 4 अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी। दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा। यह ट्रेन मदुरै से शुरू होगी और हम्पी, नाशिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी जाएगी तथा मदुरै वापस आएगी। यह ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी। इसमें बताया गया कि श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर 25 नवंबर को रवाना होगी।
ये भी पढ़ें
Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू को चरणजीत सिंह चन्नी का दोटूक जवाब, कहा- 'मैं गरीब हो सकता हूं, कमजोर नहीं'