गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ips officers younger brother joins hizb
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 9 जुलाई 2018 (08:42 IST)

बुरहान वानी की बरसी पर हिजबुल का दावा, आईपीएस अफसर का लापता भाई बना आतंकी

बुरहान वानी की बरसी पर हिजबुल का दावा, आईपीएस अफसर का लापता भाई बना आतंकी - ips officers younger brother joins hizb
श्रीनगर। हिजबुल ने आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर यह दावा किया है कि कश्मीर में एक आईपीएस अफसर का भाई आतंकी बन गया है। शमसुल हक नाम के इस आतंकी की फोटो फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
 
खबरों के मुताबिक शमसुल का भाई 2012 बैच का आईपीएस अफसर है और इस समय पूर्वोत्तर में तैनात है। हिजबुल मुजाहिदीन ने रविवार को सोशल मीडिया पर कई अन्य आतंकियों की फोटो भी जारी की। 25 साल का शमसुल शोपियां जिले का रहने वाला है।
 
शमसुल श्रीनगर के जकूरा के सरकारी कॉलेज में बीयूएमएस का छात्र रहा है। वह मई में घर से लापता हो गया था। जारी की गई तस्वीर में शमसुल का कोड नेम भी है। इसमें यह भी जिक्र किया गया है कि वह 25 मई 2018 को हिजबुल में शामिल हुआ था। इस साल जनवरी से 50 से ज्यादा कश्मीर युवा इन आतंकी संगठनों से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें
निर्भया गैंगरेप मामले में आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट