शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. investment, BPN real estate
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मई 2016 (21:21 IST)

800 करोड़ रुपए ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

800 करोड़ रुपए ठगने वाला शातिर गिरफ्तार - investment, BPN real estate
नई दिल्ली। पुलिस ने मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई को निवेश करने के बहाने ठगने वाले एक शातिर अपराधी को धरदबोचा है। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मुकेश बघेल के रूप में की गई है जो लोगों से अब तक 800 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है।
 
उन्होंने बताया कि मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 'बीपीएन रियल इस्टेट' नाम से एक फर्जी कंपनी खोल रखी थी। इस कंपनी में वह लोगों को निवेश करने का यह कहकर लालच देता था कि उनकी रकम जल्दी दोगुनी-तिगुनी हो जाएगी। ऐसा करके वह अब तक 800 करोड़ रुपए ठग चुका था।
 
ठगी के इस धंधे की रिपोर्ट कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी नरेश कुमार ने ही पुलिस में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि वह कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था। 
 
इसी बीच 2013 में मुकेश समेत कंपनी के सभी निदेशक लोगों का पैसा लेकर फरार हो गए। नरेश की निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश की तलाश में कई जगह छापे मारे। कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसी बीच 28 मई को मुकेश को धरदबोचा गया। उसे पूछताछ के लिए चार दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तन्मय भट्ट के वीडियो पर 'प्रतिक्रिया' से सोनम कपूर हैरान