मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. टीचर्स डे
  4. International Teacher Day, history of teachers day,
Written By

Teacher's Day 2021: सितंबर में क्यों मनाया जाता है ‘शिक्षक दिवस’, जानें क्‍या है इसका इतिहास

Teacher's Day 2021: सितंबर में क्यों मनाया जाता है ‘शिक्षक दिवस’, जानें क्‍या है इसका इतिहास - International Teacher Day, history of teachers day,
हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते हैं। 

यह दिन शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। एक शिक्षक का किसी भी छात्र के जीवन में खास महत्व होता है। कहा जाता है कि किसी भी बच्चे के लिए सबसे पहले स्थान पर उसके माता-पिता और फिर दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं।

शिक्षक एक बच्चे के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा होता है। किसी भी सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके शिक्षक की मेहनत होती है। शिक्षक या गुरू का किसी भी इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।

यह खास दिन राष्ट्र निर्माण में टीचर्स के योगदान के लिए उनके सम्मान में मनाया जाता है। हर कोई अपने-अपने तरीके अपनी जिंदगी में शिक्षकों के योगदान के लिए उन्हें आभार जताता है।

हमारे देश में 1962 से 5 सितंबर के दिन ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जा रहा है। इस दिन स्कूलों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। स्टूडेंट्स भी इस दिन अपने शिक्षकों को गिफ्ट्स आदि देते हैं।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, बेहतरीन शिक्षक, स्कॉलर और राजनेता थे। राधाकृष्णन को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था। राधाकृष्णन एक बेहतरीन शिक्षाविद थे और राष्ट्रनिर्माण के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए समर्पित थे। 1962 में जब राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था। उसी साल से उनके सम्मान में उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते में एक अनुशासन होता है, लेकिन, इस दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर को खुलकर बताते हैं कि वे कितने स्पेशल हैं। भारत में ‘टीचर्स डे’ राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 अक्टूबर को ‘इंटरनेशनल टीचर्स डे’ मनाया जाता है।

अलग-अलग देशों में अलग अलग तारीखों पर ‘टीचर्स डे’ मनाया जाता है। चीन में हर साल 10 सितंबर, कनाडा में पांच अक्टूबर, यूनान में 30 जनवरी, मेक्सिको में 15 मई, पराग्वे में 30 अप्रैल, श्रीलंका में 6 अक्टूबर और थाईलैंड में 16 जनवरी को ‘टीचर्स डे’ मनाया जाता है। वहीं अमेरिका में मई के पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को ‘टीचर्स डे’ मनाया जाता है। वैसे 5 अक्टूबर को ‘इंटरनेशनल टीचर्स डे’ पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद थे। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा का मतलब सिर्फ जानकारी देना ही नहीं होता। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि जब तक शिक्षक शिक्षा के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध नहीं होगा, तब तक शिक्षा को मिशन का रूप नहीं मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें
Good Food - दांतों को बुढ़ापे तक मजबूत रखेंगे ये 4 सुपरफूड