• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore Patna Train accident
Written By
Last Modified: रविवार, 20 नवंबर 2016 (18:20 IST)

रेल दुर्घटना में पटना के 28 यात्री लापता, 17 घायल

Indore Patna Express
पटना। दुर्घटनाग्रस्त इंदौर-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहे पटना सिटी के चौक शिकारपुर मोहल्ले के 28 यात्री लापता हैं, जबकि अब तक बिहार के कुल 17 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
चौक शिकारपुर निवासी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में उनके मोहल्ले के शिर्डी से वापस लौट रहे कुल 28 यात्री थे जिनमें उनके कुछ रिश्तेदार भी थे। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद से वे लगातार उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
 
उन्होंने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन पर कैंप कर रहे प्रशासन की ओर से जारी मृतकों एवं घायलों की सूची में भी उनका नाम नहीं है। यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों को पास भी इसकी कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद से लगातार इन 28 यात्रियों के मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनके फोन बंद पाए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हालांकि दुर्घटना के बाद इन यात्रियों का पता लगाने के लिए उनके मोहल्ले के कुछ लोग 4-5 निजी वाहनों से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वे अभी पहुंचे नहीं हैं। संभवत: उनके पहुंचने पर यात्रियों के बारे में कुछ पता चल सके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात में 16 लाख रुपए के नोट बरामद, 2 गिरफ्तार