• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways Summer Vacations
Written By
Last Modified: गोरखपुर , मंगलवार, 30 मई 2017 (21:17 IST)

गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे ने दी यह बड़ी सुविधा

गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे ने दी यह बड़ी सुविधा - Indian Railways Summer Vacations
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सूरत और मंडुवाडीह के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन पांच फेरे में चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 09037 सूरत-मंडुवाडीह ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी सूरत से 1, 8, 15, 22 एवं 29 जून को तथा 09038 मंडुवाडीह-सूरत ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी मंडुवाडीह से 2, 9, 16, 23 एवं आगामी 30 जून को चलाई जाएगी।
  
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09037 सूरत-मंडुवाडीह ग्रीष्मकालीन विषेष साप्ताहिक गाड़ी सूरत से 12.50 बजे प्रस्थान कर उधना, नन्दूरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर स्टेशनों पर रुकते दूसरे दिन 1600 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी  में 09038 मंडुवाडीह-सूरत ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक ट्रेन मंडुवाडीह से 19.00 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन रात 20 बजकर दस मिनट पर सूरत पहुंचेगी।
 
इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 4, साधारण श्रेणी के 8 डिब्बों समेत कुल 18 कोच लगेंगे। (वार्ता)