शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian railway, water, 5 rupee
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2015 (12:43 IST)

अब रेलवे में पानी मिलेगा 5रुपए/लीटर!

अब रेलवे में पानी मिलेगा 5रुपए/लीटर! - Indian railway, water, 5 rupee
भारतीय रेलवे यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है। जिसके अंतर्गत  रेलवे स्टेशनों पर एक लीटर पानी मात्र 5 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी यात्रियों को 1 लीटर पानी के लिए 20 से 25 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।      
एक  अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक यात्रियों को कम कीमत पर पानी मुहैया कराने की कवायद में इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी देशभर के 1,200 रेलवे स्टेशनों पर 5,000 वॉटर वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना बना रही है।
 
इससे जहां वॉटर वेंडिंग से जुड़ी कंपनियों, मसलन आयोन एक्सचेंज, यूरेका फोर्ब्स और केंट आरओ जैसी कंपनियों के लिए बिजनस के मौके उपलब्ध होंगे, तो दूसरी ओर यात्रियों को भी पानी के लिए अनाप-शनाप खर्चे से मुक्ति मिल पाएगी।