Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 29 जनवरी 2017 (07:55 IST)
समुद्र में फंसी चीनी नौका, भारतीय नौसेना ने की मदद...
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का एक पोत बीच समुद्र में बिजली और जरूरी आपूर्तियों के खत्म हो जाने के कारण संकट में घिरी एक चीनी नौका की मदद के लिए आगे आया।
नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि अदन की खाड़ी में जलदस्यु (पायरेसी) रोधी गश्त पर निकले आईएनएस तेग ने शनिवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर सलालाह से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में एक नौका से मदद की पुकार सुनी।
अधिकारी ने बताया कि नौका में बिजली सेवा बाधित हो गई थी। उन्होंने बताया कि आईएनएस तेग ने बिजली आपूर्ति बहाल करने में सहायता दी और उन्हें 10 दिन के लिए आपूर्ति (राशन एवं पेयजल) उपलब्ध कराया। (भाषा)