• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian mobile users
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जून 2017 (23:39 IST)

भारत में 2022 में मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 1.4 अरब

भारत में 2022 में मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 1.4 अरब - Indian mobile users
नई दिल्ली। भारत में 2022 तक मोबाइल उपयोक्ताओं की कुल संख्या 1.4 अरब हो जाएगी और इनमें करीब एक तिहाई 4जी उपयोक्ता होंगे। जनवरी-मार्च 2017 की अवधि में दुनिया में सबसे ज्यादा नए मोबाइल उपयोक्ता भारत में जुड़े।
 
यह बात एरिक्सन मोबिलिटी की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-मार्च 2017 की अवधि में दुनिया में सबसे ज्यादा नए मोबाइल उपयोक्ता भारत में जुड़े। इस अवधि में 4.3 करोड़ से अधिक नए उपयोक्ता जुड़े। तुलनात्मक रूप से इसी अवधि में चीन में करीब 2.4 करोड़ नए मोबाइल उपयोक्ता बने। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
जांच समिति ने कहा, नहीं लीक हुआ एमबीबीएस का प्रश्न पत्र