• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army cross LOC killed 20 terrorist
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (13:47 IST)

पीओके में घुसकर मारे 20 आतंकी, क्या बोली सेना...

पीओके में घुसकर मारे 20 आतंकी, क्या बोली सेना... - Indian army cross LOC killed 20 terrorist
जम्मू कश्मीर के उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन खबर है कि भारतीय सैनिकों ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर तीन आतंकवादी शिविरों पर हमला बोल दिया और 20 आतं‍कवादियों को मार गिराया।  
इस बीच, सेना की ओर से इस खबर पर खंडन भी आ गया है। सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की सीमा में जाकर इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही सेना ने मीडिया से भी आग्रह किया है कि वह इस तरह की खबरें प्रकाशित और प्रसारित न करे।
 
क्या है पूरा मामला : एक वेबसाइट द क्विंट की खबर के मुताबिक करीब 18 से 20 सैनिकों की दो टुकड़ियों ने पीओके में तीन आतंकवादी शिविरों पर हमला बोल दिया। इस हमले में 20 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है और 200 अन्य घायल भी हुए हैं। बताया जाता है कि भारतीय सैनिक जवान हेलिकॉप्टर के जरिए पीओके में दाखिल हुए और अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक भारतीय सेना की 2 पैरा एसएफ ने 20 सितंबर की रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में 18 से 20 सैनिक शामिल थे। यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि पाकिस्तान ने 20 सितंबर की रात पीओके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया था। इसके चलते गिलगित समेत कई उत्तरी पाकिस्तानी शहरों को जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया था। 
 
गौरतलब है कि हमले के बाद सरकार ने इस दिशा में कड़े कदम उठाने के संकेत दिए थे। खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि उड़ी हमले पर हमारा वही जवाब है जो सेना का है। सेना की ओर से भी हमले के बाद बयान आया था कि सही समय पर सही कार्रवाई की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना का यूएवी दुर्घटनाग्रस्त