• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India 'won't count the bullets' : Rajnath Singh
Written By
Last Modified: बाड़मेर , रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (07:42 IST)

राजनाथ बोले, जवाब देते समय गोलियां नहीं गिनेगा भारत

Rajnath Singh
बाड़मेर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया, लेकिन खुद पर हमला होने पर जवाब देते हुए गोलियां भी नहीं गिनता।
 
राजनाथ ने शनिवार को राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बीएसएफ के जवानों को दिए अपने संबोधन में कहा कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया और दूसरों की जमीन हड़पने का हमारा कोई इरादा भी नहीं है. हमारी पंरपरा 'वसुधैव कुटुंबकम' की रही है।
 
उन्होंने कहा कि हम कभी पहले गोलीबारी नहीं करते, लेकन जब हम पर हमला हो जाए तो जवाब देते हुए हम गोलियां भी नहीं गिनते।
 
उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह का यह बयान भारतीय सेना द्वारा 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा को पार कर आतंकवादियों के लॉन्‍च पैड को निशाना बनाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है। भारतीय सेना ने यह सर्जिकल स्ट्राइक 18 सितंबर को उड़ी सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया।
 
ये भी पढ़ें
ब्रह्मपुत्र बांध से भारत में प्रवाह प्रभावित नहीं होगा : चीन