पाकिस्तान में आतंकी बुरहान वानी का महिमामंडन, भारत नाराज
नई दिल्ली। भारत ने आतंकी कमांडर बुरहान वानी का महिमामंडन करने के लिए पाकिस्तान की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को समर्थन और उसे प्रायोजित करने की सभी ओर से निंदा करने की आवश्यकता है।
बेहद छोटे ट्वीट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि पहले एफॉरेनऑफिसपीके ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा की स्क्रिप्ट पढ़ी। अब पाक सीओएएस (पाकिस्तान सेना के प्रमुख) बुरहान वानी का महिमामंडन कर रहे हैं। आतंकवाद को पाक समर्थन और उसे प्रायोजित करने की निंदा सभी को करनी चाहिए।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की शनिवार को तारीफ की थी। इसी पर रविवार को भारत की ओर से बयान आया है। वानी को पिछले वर्ष 9 जुलाई को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वानी कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई हमलों का जिम्मेदार रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को वानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि उसकी मौत ने कश्मीर घाटी में आजादी के आंदोलन में नई जान डाल दी है। (भाषा)