चीन-पाक कोरिडोर पर भारत ने दिखाया आईना, हमारा है यह क्षेत्र
नई दिल्ली। चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर पर भारत ने मंगलवार को आईना दिखाते हुए कहा कि यह क्षेत्र भारत का है, जिस पर 1947 में पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया।
भारत के विदेश मंत्रालय ने विरोध जताते हुए कहा कि चीन-पाकिस्तान की यह परियोजना भारत के उस इलाके में है, जहां पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।
उल्लेखनीय है कि भारत का यह बयान हाल ही में चीनी विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा के दौरान संयुक्त बयान के बाद आया है। भारत ने इस हरकत के लिए चीन और पाकिस्तान दोनों की आलोचना की है।
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) पाकिस्तान के ग्वादर से लेकर चीन के शिनजियांग प्रांत के काशगर तक लगभग 2442 किलोमीटर लंबी एक वाणिज्यिक परियोजना हैl
इस परियोजना की लागत 46 अरब डॉलर आंकी जा रही है। यह गलियारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है, जो भारत के जम्मू-कश्मीर का ही हिस्सा है।