गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Pakistan Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (11:19 IST)

PM मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए एयरस्पेस के इस्तेमाल से पाक का इंकार, भारत ने आईसीएओ में उठाया मुद्दा

PM मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए एयरस्पेस के इस्तेमाल से पाक का इंकार, भारत ने आईसीएओ में उठाया मुद्दा - India Pakistan Prime Minister Narendra Modi
पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वायुक्षेत्र (एयर स्पेस) इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया है। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब विशेष उड़ान को पाकिस्तान द्वारा अपने एयरस्पेस के उपयोग करने की अनुमति न देने के पाकिस्तान के फैसले को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organization) में उठाया है।
 
खबरों के अनुसार भारत ने मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए पाकिस्तान का वायुक्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पाक ने इससे मना कर दिया।
 
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस आग्रह को नामंजूर कर दिया है जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए उनके विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने देने की अनुमति मांगी गई थी। खबर के अनुसार भारत सरकार ने मोदी के विमान के लिए 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के वायु क्षेत्र के प्रयोग की अनुमति मांगी थी।
 
पाकिस्तान की मनाही के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) यह मुद्दा उठाया है। आईसीएओ द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य देशों द्वारा ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस की मांग की जाती है और उन्हें प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल से की मुलाकात, शिवसेना नेता भी मिले