• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. india pakistan final champions trophy
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2017 (16:59 IST)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : भारत-पाक महामुकाबला, सट्‍टा बाजार में कौन भारी...

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : भारत-पाक महामुकाबला, सट्‍टा बाजार में कौन भारी... - india pakistan final champions trophy
रविवार 17 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के महामुकाबले को लेकर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा सट्‍टा लग चुका है। हालांकि इस मुकाबले को लेकर अलग-अलग भाव सामने आ रहे हैं, लेकिन फिलहाल पलड़ा भारतीय टीम का ही भारी दिख रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 10 साल बाद किसी बड़े फाइनल मुकाबले में भिड़ने जा रहे हैं। सट्‍टाबाजार में भारतीय टीम का भाव कम है। एक जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम की जीत का भाव 1.47 रुपए है, जबकि पाकिस्तान की जीत का भाव तीन रुपए है। सट्‍टा बाजार में जिस टीम का भाव ज्यादा होता है, उसकी जीत की संभावनाएं कम होती हैं। 
 
एक अन्य जानकारी के मुताबिक सट्टा बाजार में भारत की जीत का भाव 1.48 रुपए चल रहा है, जबकि पाकिस्तान की जीत का भाव 1.58 रुपए है। हालांकि जैसे जैसे मुकाबले का समय करीब आएगा, भाव में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। 
 
इस महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम पर दबाव ज्यादा होगा क्योंकि भारतीय टीम जहां आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं ‍पाक टीम फिक्सिंग के आरोप भी झेल रही है। पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहेल ने टीम पर फिक्सिंग कर जीत हासिल करने का आरोप लगाया था।