शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates bypolls 4 loksabha 10-assembly seats
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (16:00 IST)

कैराना समेत 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान, ताजा अपडेट्‍स

कैराना समेत 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान, ताजा अपडेट्‍स - live updates bypolls 4 loksabha 10-assembly seats
लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों उपचुनाव पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इनमें पश्चिमी उत्तरप्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाला अहम उपचुनाव भी शामिल है। इन उपचुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे। उत्तरप्रदेश में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

पेश है चुनाव से जुड़ी ताजा जानकारी-
  • इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की छिटपुट घटनाओं के बीच उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में दो बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआत में मतदान धीमा रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ मतदान केन्द्रों की ओर बढ़नी शुरू हो गई। दोपहर दो बजे तक कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा में 37 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
  • कैराना लोकसभा में सुबह नौ बजे तक 10.20 प्रतिशत, 11 बजे तक 21.34 प्रतिशत तथा 13 बजे तक 30.61 प्रतिशत मतदान हुआ। नूरपुर विधानसभा के लिए नौ बजे तक छह प्रतिशत, 11बजे तक 22 प्रतिशत तथा 13 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने दावा किया है कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।
  • ईवीएम पर गर्मी का असर। यूपी के कैराना और नूरपुर क्षेत्र में कई ईवीएम खराब।
  • गोंदिया के 35 बूथों पर ईवीएम में खराबी। 
  • महाराष्ट्र के पालघर में 1 बजे तक 19.25 प्रतिशत हुई वोटिंग
  • कर्नाटक के आरआर नगर में 1 बजे तक 34 प्रतिशत हुई वोटिंग।
- भीषण गर्मी से ईवीएम मशीनों में खराबी, रुकी वोटिंग, पार्टियों ने की चुनाव आयोग से शिकायत
ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के खराब होने पर कैराना से रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने कहा कि उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है।

कैराना में मशीन खराब होने के बाद मतदान केंद्र के बाहर बैठी मुस्लिम महिलाएं। उन्होंने कहा कि मशीन ठीक हो जाएंगी तब वोट डालकर ही जाएंगे।
भंडारा-गोंदिया में 35 पोलिंग बूछों पर ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान को कुछ देर के लिए रोका गया।
कलेक्टर अभिमन्यु काले ने बताया कि भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर ईवीएम में खराबी की वजह से 35 पोलिंग बूथ पर मतदान  फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भंडारा-गोंदिया चुनाव में एवीएम मशीनों में गड़बड़ी देखी गई है। 
पंजाब के शाहकोट में 1 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान।
नगालैंड की लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 44% मतदान रहा।
महाराष्ट्र के शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएटी में खराबी चुनाव आयोग की नाकामी को ही दर्शाता है। 
उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर 9 बजे तक 6% मतदान हुआ।
पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट के उपचुनाव में 11 बजे तक 31% मतदान।
महाराष्ट्र के पालघर में 11 बजे तक 10.27% मतदान हुआ। 
उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर 9 बजे तक 6% मतदान हुआ।
पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट के उपचुनाव में 11 बजे तक 31% मतदान।
कर्नाटक के आरआर नगर असेंबली सीट पर 11 बजे तक 21% मतदान। इस सीट पर चुनाव एक फ्लैट पर 10 हजार से ज्यादा वोटर आईडी बरामद होने के बाद चुनाव स्थगित किए गए थे। 
पंजाब में जालंधर के शाहकोट विधानसभा उप चुनाव के दौरान कई बूथों पर वोटिंग मशीनों के खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ।
अकाली दल के उम्मीदवार नाइब सिंह कोहाड़ ने कोहाड़ खुर्द में अपना मतदान किया। 
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन सिंह काकड कलां ने काकड़कलां में मतदान किया। 
 मेहतपुर के महिसमपुर बूथ और ढेरिया मुस्तरका बूथ नं 135 और लोहियां के बूथ नं 35 पर वोटिंग मशीनें खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। गर्मी के कारण मतदाता सुबह जल्दी मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। गर्मी के बढने के साथ साथ मतदाताओं की संख्यां में कमी आ रही है। अब तक लगभग 15 फीसदी मतदान हो चुका है।
कैराना में एक वोटिंग बूथ पर वोटिंग मशीन खराब हुई
शामली, कैराना और थानाभवन में मतदान के लिए 941 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। सभी केंद्रो पर 7405 कर्मचारियों की तैनाती की गई है जबकि 95 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कैराना लोकसभा में 16.09 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8.73 लाख पुरुष, 7.36 लाख महिला तथा 77 तृतीय लिंग के मतदाता है जबकि नूरपुर विधान सभा में 3.06 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.64 लाख पुरुष, 1.41 लाख महिला तथा 10 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
कैराना लोकसभा में 12 तथा नूरपुर विधान सभा में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। कैराना लोकसभा में तीन तथा नूरपुर विधानसभा में दो महिला उम्मीदवार हैं। उप चुनाव में मतदान के लिए 2651 ईवीएम , 2651 बैलट यूनिट तथा 2596 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।
पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (उत्तरप्रदेश), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे।
कैराना लोकसभा सीट भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हुकुम सिंह ने यहां करीब 3 लाख वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया था। महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी उपचुनाव के लिए पूरा दम लगा रही है, क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
अब कुमार विश्वास ने माफी मांगी, बोला केजरीवाल ने बोला था...