सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India had the most bomb blasts in the world in 2016, says report
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (12:42 IST)

चौंकाने वाली खबर, वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा धमाके भारत में हुए

चौंकाने वाली खबर, वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा धमाके भारत में हुए - India had the most bomb blasts in the world in 2016, says report
यह खबर चौंकाने वाली है, लेकिन आंकड़े तो यही कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 2016 में भारत में अफगानिस्तान और इराक से भी ज्यादा बम धमाके हुए हैं। 
 
नेशनल बॉम्ब डाटा सेंटर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में भारत में 406 बम विस्फोट की घटनाएं हुईं। इस मामले में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। इन घटनाओं में आईईडी और ऑर्डिनेंस एक्स्प्लोसिव ब्लास्ट भी शामिल हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 406 में से 337 घटनाएं आईईडी विस्फोट की हुई हैं, जबकि 69 घटनाएं ऑर्डिनेंस एक्स्प्लोसिव से हुईं। जम्मू-कश्मीर में 31 घटनाएं आईईडी से हुईं, इनमें ज्यादातर घटनाएं बुरहान वानी की मौत के बाद हुईं। हालांकि रिपोर्ट में मौत के आंकड़ों का ब्योरा नहीं है।
 
रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट की घटनाओं में पाकिस्तान का नंबर दूसरा है। 2016 में पाकिस्तान में कुल 161 बम विस्फोट की घटनाएं हुई हैं। वहीं अफगानिस्तान में 132, तुर्की में 92, थाईलैंड में 71, साउथ अफ्रीका में 63, सीरिया में 56 घटनाएं विस्फोट की हुई हैं।  
 
ये भी पढ़ें
रामदेव बोले, करो वोट की चोट, मिटाओ प्रजातंत्र की खोट