गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India China LAC Dispute
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जून 2020 (13:00 IST)

LAC पर भारत-चीन के बीच झड़प, 1 भारतीय अधिकारी एवं 2 सैनिक शहीद

LAC पर भारत-चीन के बीच झड़प, 1 भारतीय अधिकारी एवं 2 सैनिक शहीद - India China LAC Dispute
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच अचानक एक बड़े घटनाक्रम में भारतीय सेना का एक अधिकारी और 2 सैनिक शहीद हो गए। 
 
टीवी रिपोर्ट्‍स के मुताबिक गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में एक भारतीय सैन्य अधिकारी एवं 2 सैनिकों के शहीद होने की खबर है। 40 साल में यह पहला मौका है जब भारत-चीन एलएसी पर कोई सैनिक शहीद हुआ है। 
 
उल्लेखनीय है कि लद्दाख क्षेत्र में पिछले दिनों चीनी घुसपैठ के बाद दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। तनाव को घटाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य ‍अधिकारी स्तर की बातचीत चल रही है।

यह घटना सोमवार रात की है। बताया जा रहा है कि करीब 2-3 घंटे दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई है। 
ये भी पढ़ें
चीन की सीनाजोरी, भारत पर लगाया चीनी सैनिकों पर हमले का आरोप, भारत में हुई अहम बैठक