डोकलाम विवाद: भारत ने सीमा पर भेजे टैंक और गोला बारूद
भारत और चीन के बीच डोकलाम में सीमा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीन यहां अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है तो भारतीय सेना भी यहां उसे सबक सिखाने को तैयारी है। जरूरत पड़ने पर सेना सीमा पर जवानों की संख्या भी बढ़ा सकती है। सूत्रों के अनुसार भारत ने सीमा पर टैंक और गोला बारूद भी भेजे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चीन भूटान पर दबाव बनाने के लिए कोई भी कदम उठा सकता है। वहीं भारत भी यहां चीन की हर चाल का जवाब देने को तैयार है। उसने यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में डोकलाम में अपने रुख से पीछे नहीं हटेगा।
वहीं मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार, भारत डोकलाम में अपनी अग्रिम चौकी लालटेन पर स्थिति मजबूत कर रहा है। यहां बंकर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा हल्के टैंक, गोला-बारूद पहुंचाया जा रहा है। यह ऐसी जगह है जहां से भारतीय सेना तिब्बत में चीन की गतिविधियों पर नजर रख सकती है।
गौरतलब है कि 27 और 28 जुलाई को चीन में ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक होनी है। भारतीय एनएसए अजीत डोभाल भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।