• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Army jawan mutilation: Pakistan High Commissioner Abdul Basit summoned
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 3 मई 2017 (15:05 IST)

सैनिकों से घिनौनी हरकत, भारत की पाक उच्चायुक्त को फटकार

Army jawan mutilation
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के 2 सुरक्षाकर्मियों को सिर काटे जाने के मुद्दे पर भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया।
 
विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेश सचिव एस. जयशंकर ने बासित को तलब किया और इस घटना पर भारत की नाराजगी से अवगत कराया।
 
भारत के महानिदेशक सैन्य ऑपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल एके भट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को भी बताया है कि ऐसे घृणित और अमानवीय कार्य सभ्यता के मानकों से परे हैं और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि 1 मई को पाकिस्तान के ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 250 मीटर भीतर घुसकर नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेडकांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर दी थी। (भाषा)