शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Increase in temperature of most of the states
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (08:50 IST)

Weather Updates: अधिकांश राज्‍यों के तापमान में हुई बढ़ोतरी, इन राज्‍यों में बारिश और ओले गिरने की आशंका

Weather Updates: अधिकांश राज्‍यों के तापमान में हुई बढ़ोतरी, इन राज्‍यों में बारिश और ओले गिरने की आशंका - Increase in temperature of most of the states
नई दिल्‍ली। मौसम के तेवर लगातार बदलते जा रहे हैं। देश के अधिकांश राज्‍यों में तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड दर्ज की जा रही है। दिल्ली में भी पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 38 और 39 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। यह 18 तारीख तक 40 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक जा सकता है।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश के अलग-अलग राज्‍यों में छिटपुट बारिश और ओलावृष्‍ट‍ि भी होगी। दक्ष‍िण पश्‍च‍िम राजस्‍थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है जिसका असर देखने को मिलेगा। वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इसके प्रभाव के चलते गरज चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
 
बारिश और ओले गिरने की आशंका : मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम भारत के कोंकण और तटीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक गरज व बिजली चमकने के साथ हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी मौसम का ऐसा हाल रहेगा। इसके अलावा 13 व 14 अप्रैल के दौरान मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
 
इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी भारत में 15 और 16 तारीख को गरज व बिजली के साथ हल्की तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है, वहीं 13 अप्रैल को हरियाणा और उत्तरप्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। इसके अलावा 16 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति होने की आशंका है।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भरतपुर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले