मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income Tax Return Last date
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जुलाई 2017 (16:38 IST)

खुशखबरी! आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ी...

खुशखबरी! आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ी... - Income Tax Return Last date
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं की दिक्कतों को देखते हुए 2016-17 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख पांच दिन बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी है। पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई थी।
 
बोर्ड की तरफ से सोमवार को कहा गया है कि  रिटर्न भरने वालों की दिक्कतों को देखते हुए 2016-17 के लिए तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 05 अगस्त कर दी गई है।
 
पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आयी थी कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू करने के मद्देनजर लेखाकारों के व्यापारियों के खातों में व्यस्त रहने की वजह से अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी। हालांकि, विभाग ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था। अब विभाग ने रिटर्न भरने वालों की कठिनाइयों को देखते हुए इसे 5 अगस्त तक करने का फैसला किया है।