रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income Tax Department, black money
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (00:07 IST)

अधिकारियों के छापों में मिला 20 करोड़ का कालाधन

अधिकारियों के छापों में मिला 20 करोड़ का कालाधन - Income Tax Department, black money
नई दिल्ली। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कुछ सरकारी अधिकारियों के यहां छापों में 20 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर विभाग ने पिछले दो दिन में इन राज्यों में चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की। इनमें उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के देहरादून स्थित एक महाप्रबंधक भी शामिल हैं। उन पर ‘अपने पद का कथित दुरुपयोग करने’और कर चोरी के आरोप हैं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों के अनुसार अघोषित धन को सैकड़ों बीघे के फार्म हाउसों में किया गया है और अन्य शहरों में अचल संपत्तियों में लगाया गया है। कर अधिकारियों ने उस अधिकारी के ठिकानों से कुछ कीमती चीजें भी पकड़ी हैं। इनमें रेंज रोवर, एक ऑडी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है।
 
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की छापामार टीम फार्म हाउस में लगे 15 बड़े एलईडी टीवी देखकर दंग रह गई। यह फार्म हाउस उस जमीन पर बना है जिस पर एक कारखाने को बनना था। इसके अलावा इसमें एक सुसज्जित जिम, एक अतिथि ग्रह और निर्माणाधीन तरण ताल भी पाया गया। कर अधिकारी, अधिकारी और उनके ऋषिकेश स्थित कुछ साथियों के खिलाफ कुछ करोड़ रुपए के कर चोरी मामले की जांच कर रहे हैं।
 
इसके अलावा एक अन्य छापे में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के स्थानीय निकाय के चेयरमैन के खिलाफ भी तलाशी अभियान चलाया गया। आयकर विभाग ने प्रारंभिक आकलनों के आधार पर करीब 10 करोड़ रुपए की करर चोरी का पता लगाया है।
 
अधिकारी ने बताया कि चेयरमैन के पास दो पेट्रोल पंप और एक गैस एजेंसी हैं। ऐसा पाया गया कि उसने विकास के लिए मिले सरकारी अनुदानों को कथित तौर पर अपने निजी फायदे के लिए उपयोग कर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में 30 खूंखार आतंकवादियों को मौत की सजा