सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IMA announces country wide doctors strike on 17th june emergency services will continue
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (07:59 IST)

पश्चिम बंगाल के प्रदर्शनरत डॉक्टरों के समर्थन में IMA ने किया हड़ताल का ऐलान, देशभर में बंद रहेंगे अस्पताल

West Bengal
नई दिल्ली। कोलकाता के नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सोमवार सुबह 6 बजे से डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। देशभर के सभी अस्पतालों में 24 घंटे के लिए आ‍कस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद रखा जाएगा।
 
खबरों के अनुसार इस हड़ताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने खुद को अलग रखा है। एम्स की ओर से कहा गया है कि वह सोमवार सुबह 9 बजे से काम पर लौटेंगे।
 
बातचीत के लिए तैयार डॉक्टर्स : बंगाल में जारी हड़ताल के बीच जूनियर डॉक्टर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। ये सभी जूनियर डॉक्टर अलग- अलग मेडिकल कॉलेजों और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ अपनी पसंद की जगह पर सीएम के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
 
ममता कॉलेज के प्रतिनिधियों से करेंगी मुलाकात : बंगाल में लगातार जारी हड़ताल के बीच जूनियर डॉक्टर्स की मांग पर सोमवार दोपहर 3 बजे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सभी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी से 14 मेडिकल कॉलेज के दो-दो प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। बैठक में प्रतिनिधियों के अलावा चीफ सेक्रेटरी, एडिशनल और प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ, और मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर में नहीं है कोई खतरा, अलगाववादियों ने दिलाया भरोसा