गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IAS Tina Dabi told who had proposed
Written By
Last Updated : रविवार, 3 अप्रैल 2022 (15:16 IST)

आईएएस टीना डाबी ने बताया किसने किया था प्रपोज और क्‍या है उनके मंगेतर प्रदीप गवांडे की जाति

आईएएस टीना डाबी ने बताया किसने किया था प्रपोज और क्‍या है उनके मंगेतर प्रदीप गवांडे की जाति - IAS Tina Dabi told who had proposed
नई दिल्‍ली, आईएएस टीना डाबी की दूसरी शादी करने जा रही है ये खबर आजकल चर्चा में है। साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था।

उसमें उन्होंने कहा था कि उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे उनकी तरह ही SC कम्युनिटी से हैं। टीना ने ये भी कहा कि प्रदीप उनकी मां की तरह मराठी हैं और यह एक बोनस है।

आईएएस टॉपर ने कहा मेरी मां और वे एक ही सब कास्ट से हैं।  इंटरव्यू में टीना ने मीडिया को बताया कि प्रदीप एक अच्छे इंसान हैं। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदलीं। फिर हमने शादी करने का फैसला लिया। टीना डाबी ने कहा कि प्रदीप ने पहले मुझे प्रपोज किया था।

गौरतलब है कि टीना डाबी की पहली शादी साल 2018 में आईएएस अतहर आमिर खान के साथ हुई थी। दोनों न केवल एक ही बैच के अधिकारी थे, बल्कि यूपीएससी की 2015 की परीक्षा में टीना टॉपर थीं और अतहर सेकंड टॉपर। दो साल बाद ही उनके रिश्तों में दरार आ गई। टीना ने अतहर को छोड़ अब प्रदीप गवांडे को चुना है। दोनों 20 अप्रैल को विवाह करेंगे। टीना ने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
ये भी पढ़ें
नेपाली प्रधानमंत्री देउबा पहुंचे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना