मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IAF rescues 13 soldiers in Sikkim
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (22:50 IST)

वायुसेना ने सिक्किम में 13 सैनिकों को बचाया

वायुसेना ने सिक्किम में 13 सैनिकों को बचाया - IAF rescues 13 soldiers in Sikkim
Air Force rescues 13 soldiers in Sikkim: भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए सेना के 13 जवानों को उत्तरी सिक्किम के एक पहाड़ी इलाके से बचाया। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टरों को तैनात किया।
 
भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा कि सेना के जवानों को उस क्षेत्र से बचाया गया जो 14,000 फुट की ऊंचाई पर है।
 
उसने कहा कि 19 अप्रैल 23 को, उत्तरी सिक्किम के दुर्गम इलाके और खराब मौसम के बीच भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने 14,000 फुट की ऊंचाई से एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए 13 सैन्य कर्मियों को सफलतापूर्वक बचाया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कई राज्यों में लू का कहर, त्रिपुरा में विशेष आपदा घोषित