गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. I am like a living corpse, Female judge accuses senior of sexual harassment
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (19:15 IST)

जिंदा लाश की तरह हूं! महिला जज ने वरिष्ठ पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

जिंदा लाश की तरह हूं! महिला जज ने वरिष्ठ पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप - I am like a living corpse, Female judge accuses senior of sexual harassment
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तैनात एक महिला न्यायिक अधिकारी ने मुख्‍य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर एक जिला न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस महिला जज ने उनसे अपना जीवन ‘सम्मानजनक तरीके से’ समाप्त करने की अनुमति मांगी है। इसके बाद CJI चंद्रचूड़ ने जांच की स्थिति पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी।
 
महिला न्यायिक अधिकारी ने अपने दो पन्नों के पत्र में, प्रधान न्यायाधीश से बाराबंकी में अपनी पदस्थापना के दौरान उनके (महिला न्यायिक अधिकारी) साथ हुई बदसलूकी और उत्पीड़न के बाद अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है।
 
अब जीने की इच्छा नहीं : सोशल मीडिया पर यह पत्र प्रसारित हो रहा है, जिसमें लिखा है कि मुझे अब और जीने की तमन्ना नहीं है। मैं पिछले डेढ़ साल से जिंदा लाश की तरह हूं। अब मेरे जीवित रहने का कोई उद्देश्य नहीं है। कृपया मुझे मेरा जीवन सम्मानपूर्ण तरीके से समाप्त करने की अनुमति प्रदान करें।
 
शीर्ष अदालत के सूत्रों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के महासचिव ने प्रधान न्यायाधीश के आदेश पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से महिला न्यायिक अधिकारी की शिकायत पर विचार कर रही आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्यवाही की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है।
 
महिला न्यायाधीश ने पहले शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी, जो न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई थी। पीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज दी थी कि आंतरिक शिकायत समिति के पास मामला विचाराधीन है और एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी की प्रतीक्षा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जज की कार छीनने के मामले में छात्रों के समर्थन में CM और पूर्व CM, शिवराज ने माफ करने के लिए चीफ जस्टिस को लिखा पत्र