दुश्मनों को तबाह कर देगी होवित्जर तोप, भारतीय सेना में शामिल, जानिए खास 5 बातें
नई दिल्ली। भारत ने अपनी सामरिक शक्ति को बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोपों को सेना में शामिल कर लिया है।
साथ ही सेना में खतरनाक प्रेसिजन गाइडेड एक्सकैलिबर आर्टिलरी एमुनेशन को सेना में शामिल किया गया है। सेना कमांडरों के कॉन्फेंस में इनके सेना में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। जानिए खास 5 बातें-
1. यह तोप में इस्तेमाल होने वाला आधुनिक गोला-बारूद है।
2. दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम।
3. यह जीपीएस सिस्टम से लैस है।
4. 40 किलोमीटर तक लक्ष्य को पूरी सटीकता से भेद सकता है।
5. अमेरिका से फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत इसकी खरीद की गई है।