शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. horrific road accident in bihar 7 people died scorpio bike hit by speeding truck
Last Modified: रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (23:38 IST)

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक, जीप और मोटरसाइकल की टक्कर में 9 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दु:ख

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक, जीप और मोटरसाइकल की टक्कर में 9 लोगों की मौत - horrific road accident in bihar 7 people died scorpio bike hit by speeding truck
बिहार के कैमूर जिले में रविवार को एक ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो महिलाओं सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुई। मुख्‍यमंत्री ने घटना पर दु:ख जताया। 
 
मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रही एक जीप ने उसी दिशा में जा रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ऐसा लगता है कि जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया था जिससे यह दुर्घटना हो गई।
 
कुमार ने कहा कि 'दोनों वाहन टक्कर के बाद सड़क के दूसरी ओर चले गए जहां एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार समेत सभी नौ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
 
उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। वहीं, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि इस दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बीच रविवार देर रात जारी एक बयान में कहा, "कैमूर के मोहनिया के पास सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।"
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खजुराहो नृत्य समारोह का छठा दिन : भारतीय शास्त्रीय नृत्यों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक