मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mahindra Supro Profit Truck Excel Launched In Diesel, CNG From Rs. 6.61 Lakh
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2024 (17:51 IST)

Mahindra का मिनी ट्रक, 6.62 लाख कीमत, 24Km का माइलेज, जानिए फीचर्स

Mahindra Supro Profit Truck Excel
Mahindra Supro Profit Truck Excel
Mahindra introduces Supro Profit Truck Excel : महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने हल्का व्यावसायिक वाहन नई सुप्रो प्रॉफिट ट्रक एक्सेल रेंज के लॉन्च की घोषणा की जो डीजल और सीएनजीडुओ दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा कि सुप्रो प्लेटफॉर्म की सफलता के आधार पर प्रॉफिट ट्रक एक्सेल रेंज अपनी ताकत, स्टाइल, सुरक्षा और आराम के साथ लास्ट-मील कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है।

सुप्रो, शुरुआत में 2015 में लॉन्च किया गया था, जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले एक हरफनमौला प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। प्रतिस्पर्धी कीमत पर सुप्रोप्रॉफिट ट्रक एक्सेल के डीजल संस्करण की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 6.61 लाख और सीएनजी डुओ की कीमत 6.93 लाख रुपये है।

उसने कहा कि सुप्रो सीएनजीडुओ की सफलता के बाद नया सुप्रो प्रॉफिट ट्रक एक्सेल कई इंजन और ईंधन विकल्पों, मॉर्डन स्टाइल, बेहतरीन सुरक्षा और प्रौद्योगिकी सुविधाओं के साथ हरफनमौला प्लेटफार्मों की पेशकश करने के लिए महिंद्रा की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। सीएनजी डुओ एकबार टैंक फुल कराने पर 500 किलोमीटर चलेगा।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 260 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा