• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home minister amit shah convenes all party meeting to deal with coronavirus in delhi today
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (09:33 IST)

दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्री शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्री शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक - Home minister amit shah convenes all party meeting to deal with coronavirus in delhi today
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी दलों के नेताओं से सुझाव लेने की तैयारी की है। अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई।
 
इसमें बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे। खबरों के अनुसार इस बैठक में अमित शाह सभी दलों के नेताओं से दिल्ली में COVID-19 को काबू में करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा करेंगे।
गृहमंत्री शाह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस दौरान दिल्ली में कोरोना की अधिक से अधिक टेस्टिंग करवाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने जोर दिया। चार-चार डॉक्टरों की तीन टीमें भी गठित हुई हैं। ये टीमें दिल्ली में कोविड-19 के मद्देनजर की गईं सुविधाओं की पड़ताल करके जरूरी सिफारिशें सरकार तक पहुंचाएगी।
 
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शहर में कोविड-19 के हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वे हिस्सा लेंगे और उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे ताकि वे उन्हें बैठक में रख सकें।
 
घर-घर होगा सर्वे : दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने दखल देते हुए कोविड-19 की जांच की संख्या अगले दो दिन में दोगुनी करने तथा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली में कोविड-19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर सर्वे करने की रविवार को घोषणा की।
 
दिल्ली सरकार ने वापस लिया फैसला : दिल्ली सरकार ने रविवार को अपना वह फैसला वापस ले लिया, जिसमें 10 से 49 बिस्तरों की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टी स्पेशिएलिटी नर्सिंग होम को 'कोविड-19 नर्सिंग होम' घोषित किया था। सरकार ने शनिवार को यह आदेश जारी किया था।
 
40 हजार के पार पहुंची संख्या : दिल्ली में 6 दिन के भीतर कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40,000 के पार पहुंच गई। इस लिहाज से यहां प्रतिदिन औसतन 1,600 से अधिक नए मामले सामने आए। रविवार को संक्रमण के कुल 41,000 मामले हो गए तथा मृतक संख्या 1,327 पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Update : भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 11,502 नए मामले, महाराष्ट्र में चुनिंदा रूट्‍स पर शुरू हुईं लोकल ट्रेनें