मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah claims that the number of Naxalism-affected districts has decreased
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (19:01 IST)

अमित शाह ने की घोषणा, नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 12 से रह गई 6

उन्होंने कहा कि भारत नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।

amit shah
Left wing extremism: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को घोषणा की कि वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 रह गई है, जो नक्सल मुक्त भारत (Naxal free India) के निर्माण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार नक्सलवाद के प्रति निर्मम दृष्टिकोण अपनाकर और सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास करके सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत का निर्माण कर रही है।
 
नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंक देंगे : उन्होंने कहा कि भारत नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज हमारे देश ने वामपंथी उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या को 12 से घटाकर मात्र 6 करके एक नई उपलब्धि हासिल की है।ALSO READ: 31 मार्च 2026 से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है, 22 नक्सलियों के मारे जाने पर बोले शाह
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिले वे हैं, जहां नक्सली गतिविधियां एवं हिंसा अब भी जारी है। एलडब्ल्यूई प्रभावित जिलों को सबसे अधिक प्रभावित जिले के रूप में उपवर्गीकृत किया गया है। यह 2015 में लाई गई शब्दावली है। इसके अलावा एक उप वर्ग डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न (ऐसे जिले हैं, जहां चिंता) है। यह उप श्रेणी 2021 में बनाई गई थी।ALSO READ: Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम
 
सर्वाधिक प्रभावित जिले 12 थे : पिछली समीक्षा के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित जिले 12 थे। गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश में नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की कुल संख्या 38 है। इनमें से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 रह गई है। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न की संख्या 9 थी, जो घटकर 6 रह गई है। वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित अन्य जिलों की संख्या 17 थी और यह भी घटकर 6 रह गई है।
 
नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में छत्तीसगढ़ के 4 (बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा), झारखंड का एक (पश्चिमी सिंहभूम) और महाराष्ट्र का भी एक जिला (गढ़चिरौली) शामिल है। इसी प्रकार कुल 38 प्रभावित जिलों में से डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न की संख्या 9 से घटकर 6 रह गई है। बयान के अनुसार ये 6 जिले हैं- आंध्रप्रदेश (अल्लूरी सीताराम राजू), मध्यप्रदेश (बालाघाट), ओडिशा (कालाहांडी, कंधमाल और मलकानगिरि) और तेलंगाना (भद्राद्रि-कोठागुडेम)।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय
 
इसमें कहा गया कि नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई के कारण वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित अन्य जिलों की संख्या भी 17 से घटकर 6 रह गई है जिनमें छत्तीसगढ़ (दंतेवाड़ा, गरियाबंद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी), झारखंड (लातेहार), ओडिशा (नुआपाड़ा) और तेलंगाना (मुलुगु) शामिल हैं।
 
सर्वाधित प्रभावित जिलों एवं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कन्सर्न जिलों को भारत सरकार की एक विशेष योजना विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत सार्वजनिक बुनियादी ढांचों में व्याप्त अंतर को भरने के लिए क्रमश: 30 करोड़ एवं 10 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है और इसके अलावा इन जिलों के लिए आवश्यकतानुसार विशेष परियोजनाओं का भी प्रावधान है।ALSO READ: Naxalite : चारों तरफ से घेराबंदी फिर किया हमला, 30 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ऐसे किया ढेर
 
बयान में कहा गया कि पिछले 1 साल में वामपंथ उग्रवाद परिदृश्य में तीव्र गति से हुए उल्लेखनीय सुधार का प्रमुख कारण उग्रवाद प्रभावित कोर क्षेत्रों में नए सुरक्षा शिविरों की स्थापना एवं विकासोन्मुखी कार्य करना है। इनमें सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों तक पहुंच बढ़ाने जैसे काम शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta