• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. holiday in Parliament
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (14:56 IST)

साल के पहले दिन सांसदों को छुट्टी, नहीं होगी राज्यसभा की बैठक

Parliament
नई दिल्ली। नववर्ष 2018 के पहले दिन राज्यसभा की बैठक नहीं होगी तथा यह फैसला सदस्यों के अनुरोध को देखते हुए किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी को उच्च सदन की बैठक होनी थी।
 
पहली जनवरी को बैठक नहीं होने की घोषणा संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने उच्च सदन में की। उन्होंने प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सदन में कहा कि सभी दलों के सदस्यों ने सुझाव दिया था कि 1 जनवरी को सदन की बैठक नहीं हो।
 
उनके अनुरोध को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि अब 1 जनवरी को सदन की बैठक नहीं होगी। गोयल ने कहा कि बाकी दिनों में निर्धारित समय से अधिक काम कर इसकी भरपाई की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिप्टोकरेंसी : वित्त मंत्रालय ने निवेशकों को दी यह चेतावनी