• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. hoax bomb threat in air arebia plane at calicut airport
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2024 (13:06 IST)

केरल से शारजाह जा रहे विमान में बम की खबर, कालीकट एयरपोर्ट पर हड़कंप

केरल से शारजाह जा रहे विमान में बम की खबर, कालीकट एयरपोर्ट पर हड़कंप - hoax bomb threat in air arebia plane at calicut airport
bomb threat in plane : केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह के लिए रवाना होने वाले एयर अरबिया के एक विमान में शनिवार को बम होने की सूचना मिलने पर विमान को रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया जिसमें यह धमकी फर्जी पाई गई।
 
हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शारजाह से कालीकट आए यात्रियों में से एक ने सीट पर बम लिखा हुआ एक नोट छोड़ा था, विमान के उड़ान भरने से पहले एक कर्मचारी की नजर इस पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना की गई बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया।
 
एयर अरेबिया के विमान के निरीक्षण और सुरक्षा जांच में पता चला यह फर्जी धमकी थी। विमान अब करीब शाम 5 बजे शारजाह केलिए रवाना होगा। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हरकत किसने की? (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वाद और सेहत के अलावा घर के कामों में भी बहुत उपयोगी है नींबू