शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hit-and-run case, Salman Khan,kirti azad
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2015 (19:11 IST)

हिट एंड रन मामला : कीर्ति आजाद बोले- हिरण चला रहा था कार

हिट एंड रन मामला : कीर्ति आजाद बोले- हिरण चला रहा था कार - Hit-and-run case, Salman Khan,kirti azad
नई दिल्ली। हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद अभिनेता सलमान खान के बरी होने पर भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने देश की न्‍याय व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए हैं। लोकसभा में भी बुधवार को यह मामला उठा था।  देश की न्याय व्यवस्था के बारे में टिप्पणी करते हुए भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने बुधवार को कहा कि हिरण मारने पर एक व्यक्ति को जेल हो जाती है लेकिन किसी को रौंदने पर वह छूट जाता है। 
कीर्ति आजाद ने लोकसभा में वाणिज्यिक अदालतों के गठन संबंधी एक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए किसी का नाम लिए बिना कहा कि हिरण मारने पर आदमी जेल जाता है, लेकिन किसी को रौंदने पर छूट जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या उस गाड़ी को हिरण चला रहा था।
 
गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी कर दिया था। सेशंस कोर्ट ने केस के 13 साल बाद बीते मई में उन्हें दोषी माना था। 5 साल की सजा भी सुनाई थी, लेकिन वे 7 महीने में ही बरी हो गए। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रॉसिक्यूशन कोई भी आरोप साबित नहीं कर पाया। 2002 में मुंबई में सलमान की तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। (एजेंसियां)