गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Highlights of India's new Foreign Trade Policy 2023
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (16:02 IST)

भारत की नई विदेश व्यापार नीति-2023 की मुख्य बातें

भारत की नई विदेश व्यापार नीति-2023 की मुख्य बातें - Highlights of India's new Foreign Trade Policy 2023
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 की घोषणा की। इसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं- पहले विदेश व्यापार नीति पंचवर्षीय होती थी लेकिन नई व्यापार नीति की कोई समाप्ति तारीख नहीं है और इसमें जरूरत के मुताबिक परिवर्तन किए जाएंगे।
 
*एफटीपी नीति के स्तर पर निरंतरता प्रदान करेगी।
 
*एफटीपी 2023 प्रोत्साहन के बजाए छूट को बढ़ावा देती है।
 
*इसमें निर्यात वस्तुओं पर शुल्क और करों में छूट के लिए योजना शुरू की गई है। विदेश व्यापार नीति से संबंधित आवेदनों का डिजिटलीकरण होगा।
 
*एफटीपी आवदेनों को स्वचालन प्रणाली के जरिए मंजूरी मिलेगी।
 
*आधुनिक प्राधिकार से संबंधित आवेदनों की प्रक्रिया में लगने वाले समय को घटाकर 1 दिन करने संबंधी योजना शुरू।
 
*निर्यात करने वाली कंपनियों को स्टार श्रेणी देने से संबंधित नियमों में ढील।
 
*भारतीय रुपए में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
 
*निर्यात उत्कृष्ट शहरों में फरीदाबाद, मुरादाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी शामिल।
 
*डेयरी क्षेत्र को औसत निर्यात दायित्व बनाए रखने से मिली छूट।
 
*निर्यात संवर्धन पूंजीगत माल योजना के तहत बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, कृषि उपकरण और हरित हाइड्रोजन के लिए दायित्व में कमी।
 
*विशेष अग्रिम प्राधिकरण योजना का विस्तार परिधान और कपड़ा क्षेत्र तक किया गया।
 
*ई-वाणिज्य निर्यात को व्यापार नीति के सभी लाभ मिलेंगे।
 
*कूरियर सेवाओं के माध्यम से निर्यात के लिए मूल्य सीमा 5 लाख रुपए प्रति खेप से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की गई।
 
*'निर्यात केंद्र के रूप में जिले' पहल के जरिए राज्यों और जिलों के साथ गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर।
 
*'एससीओएमईटी' (विशेष रसायन, जीव, सामग्री, उपकरण और प्रौद्योगिकियां) नीति के तहत दोहरे उपयोग वाले उत्पादों के निर्यात को व्यवस्थित किया जाएगा।
 
*अग्रिम प्राधिकरण और ईपीसीजी प्राधिकरण धारकों के लिए एफटीपी के तहत निर्यात दायित्व में चूक को लेकर एकमुश्त निपटान के लिए आम माफी योजना शुरू।
 
*व्यापार नीति बदलते व्यापार परिदृश्य के अनुसार एफटीपी गतिशील होगी और जरूरत के अनुसार उसमें बदलाव किया जाएगा।
 
*वाणिज्य विभाग को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए इसका पुनर्गठन किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पटियाला जेल से 1 अप्रैल को रिहाई की संभावना