गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Higher education
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 15 जुलाई 2015 (18:41 IST)

उच्च शिक्षा के लिए भारतीयों को भाया विदेश

उच्च शिक्षा के लिए भारतीयों को भाया विदेश - Higher education
नई दिल्ली। भारत में बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए विदेश भेजने के इच्छुक माता-पिताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। 88 प्रतिशत भारतीय अपने बच्चों को स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए विदेश भेजना चाहते  हैं। यह बात एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गई है।
 
वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी, एचएसबीसी के मुताबिक भारत में ऐसे माता-पिताओं की संख्या सबसे अधिक  (88 प्रतिशत) है, जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजना चाहते हैं। इस लिहाज से भारत  के बाद तुर्की (83 प्रतिशत), मलेशिया और चीन (82-82 प्रतिशत) का स्थान रहा।
 
इसके मुकाबले ऑस्ट्रेलिया काफी नीचे रहा, जहां 52 प्रतिशत माता-पिता स्नातकोत्तर के लिए अपने बच्चों  को विदेश भेजना चाहते हैं। कनाडा और अमेरिका में यह अनुपात क्रमश: 53 प्रतिशत और 59 प्रतिशत  रहा।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय माता-पिताओं के लिए बच्चों को शिक्षा ग्रहण के लिए विदेश भेजने में  सबसे बड़ी बाधा है इसका खर्चीला होना, लेकिन वे अतिरिक्त प्रयास करने के लिए तैयार हैं। (भाषा)