शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (08:36 IST)

Weather Alert: झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, आंध्रप्रदेश और हिमाचल में हुई भारी वर्षा

Weather Alert: झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, आंध्रप्रदेश और हिमाचल में हुई भारी वर्षा | Rain
नई दिल्ली। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 हफ्तों में मानसून की झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के ताजा अनुमान के मुताबिक पूर्वी भारत में 18 सितंबर से झमाझम बारिश का एक और दौर शुरू होने जा रहा है। इस समय मध्य प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।

 
मध्यप्रदेश और इससे सटे उत्तरप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। मानसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, जयपुर, कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती हवाओं के केंद्र से गुजरते हुए पेंड्रा रोड, भुवनेश्वर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी की ओर जा रही है। एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर से गुजरात, दक्षिणी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश से गुजरते हुए निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।

 
मौसम विभाग का कहना है पूर्वी राजस्थान और गुजरात में 18 सितंबर से मूसलधार बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। इसी के साथ बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है, जिसकी वजह से उड़ीसा बंगाल बिहार और झारखंड के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में भी जोरदार बारिश का सिलसिला देखा जाएगा।

 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरप्रदेश, उत्तर और पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात के एक या दो हिस्सों, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और हिमाचलप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों, गुजरात, आंतरिक ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वोत्तर राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
मौसम की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तरप्रदेश, अरुणाचलप्रदेश के कुछ हिस्सों, मेघालय, नागालैंड और असम के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, शेष उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हिमाचलप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
ये भी पढ़ें
मुश्किल में अमरिंदर सरकार, पंजाब में किस तरह कांग्रेस विधायकों को साधेंगे 'कैप्टन'