शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 killed in house collapse in UP
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (19:19 IST)

UP में बारिश का कहर, मकान ढहने से 6 लोगों की मौत

UP में बारिश का कहर, मकान ढहने से 6 लोगों की मौत - 6 killed in house collapse in UP
फतेहपुर। पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। भारी बारिश के चलते जिले में कच्चे मकान और दीवारों के ढहने से बड़े हादसे हो गए, जिसमें मासूम बच्‍चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

खबरों के अनुसार, जिले में मूसलधार बारिश के चलते कच्चे मकान और दीवारों के ढहने के कारण हुए हादसों में 3 मासूम बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि  6 अन्य लोग घायल हो गए।  भारी बारिश के चलते पहला हादसा कल्याणपुर के महरहा गांव में हुआ, यहां एक कच्चा मकान ढह जाने से मलबे में दबकर 2 साल की मासूम की मौत हो गई।

दूसरा हादसा सुल्तानपुर के दरियापुर गांव में हुआ यहां एक कच्चा मकान ढह जाने से 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीसरा हादसा ललौली के जजरहा गांव में हुआ, जहां एक मकान की दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं जानीपुर गांव में मकान ढहने से एक और व्‍यक्ति की जान चली गई। हादसे के बाद अब प्रशासन मृतकों और घायलों के परिवारों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दे रहा है
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह रावत के बयान से उत्तराखंड की सियासत में मची खलबली, BJP आलाकमान ने किया तलब