शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain forecast in Odisha
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (13:09 IST)

Weather update : ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया

Weather update : ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया - Heavy rain forecast in Odisha
भुवनेश्वर। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि ओडिशा में आने वाले कुछ दिनों भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में ओडिशा के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है।
विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दक्षिणी ओडिशा में 45-55 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि बंगाल की पश्चिम-मध्य खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।