गर्मी के सीजन में बच्चों को मिलेंगी खास पुस्तकें
नई दिल्ली। इस गर्मी के सीजन में एक व्यापक कार्यक्रम के दौरान बच्चे दुनियाभर के खास विषयों की पुस्तकों का संग्रह देख व पढ़ सकते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
पफिन बुक्स ने ‘बुक्ड फॉर दि समर’ शीर्षक से इस प्रोत्साहन के लिए देशभर के चुनिंदा स्टोर्स के साथ गठबंधन किया है। प्रकाशन समूह पैंग्विन ने कहा कि चार सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम कल से शुरू होगा और 30 जून तक चलेगा। प्रत्येक सप्ताह दुनियाभर से साहसिक कारनामों एवं फंतासी, पौराणिक और दंतकथाएं, नई चीजें सीखना और स्कूल वापसी- थीम की पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी।
एक बयान में कहा गया कि हमें इससे बच्चों को एक अलग दुनिया में ले जाने और रोमांचक गतिविधियों में शामिल होने को प्रोत्साहित करने की उम्मीद है। (भाषा)