मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heart surgery of Ram Vilas Paswan
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (09:37 IST)

रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी, कुछ हफ्तों बाद हो सकता है एक ओर ऑपरेशन

रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी, कुछ हफ्तों बाद हो सकता है एक ओर ऑपरेशन - heart surgery of Ram Vilas Paswan
नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरत प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान की रविवार को हार्ट सर्जरी की गई। 74 वर्षीय पासवान पिछले काफी दिनों से बीमार हैं और उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
 
पासवान के पुत्र सांसद चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि कल शाम अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने पर शनिवार देर रात उनके हृदय का आपरेशन करना पड़ा है।
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। जरुरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े। संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।‘
 
लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को पटना में थे जहां बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में दल की संसदीय समिति की बैठक थी किंतु अपने पिता की तबीयत अधिक खराब होने पर वह दिल्ली लौट आए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...