• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. बीमाधारकों को स्वास्थ्य कूपन व रिवॉर्ड पॉइंट की पेशकश कर सकती हैं कंपनियां
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (09:14 IST)

बीमाधारकों को स्वास्थ्य कूपन व रिवॉर्ड पॉइंट की पेशकश कर सकती हैं कंपनियां

IRDA | बीमाधारकों को स्वास्थ्य कूपन व रिवॉर्ड पॉइंट की पेशकश कर सकती हैं कंपनियां
नई दिल्ली। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने स्वास्थ्य और बचाव परिदृश्य से जुड़े नए दिशा-निर्देश शुक्रवार को जारी किए। इसके तहत बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को स्वास्थ्य सप्लीमेंट या योग केंद्रों के लिए छूट कूपन की पेशकश कर सकती हैं। तय योग्यताएं पूरी करने पर रिवॉर्ड पॉइंट भी दे सकती हैं।
 
इरडा ने अपने परिपत्र में कहा कि सस्ते स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए कंपनियों को किसी भी स्वास्थ्य या बचाव फीचर को लोगों के बीच अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और रखरखाव के लक्ष्य से डिजाइन किया जाना चाहिए।
 
इस कार्यक्रम के तहत बीमा कंपनियां बीमित लोगों को स्वास्थ्य सप्लीमेंट की खरीद या योग केंद्र, जिम, खेल क्लब या फिटनेस सेंटर की सदस्यता लेने पर छूट कूपन या भुनाने योग्य वाउचर की पेशकश कर सकती हैं। 
 
नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन फीचर को किसी पॉलिसी में विकल्प के तौर पर या एडऑन (अतिरिक्त) के तौर पर पेश किया जा सकता है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि इसे किसी भी बीमा उत्पाद में समाहित कर या उसके लाभ के तौर पर जोड़कर नहीं पेश किया जा सकता है। नियामक ने बीमा कंपनियों से इन फीचरों से बीमा की कीमत पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर उसे आवेदन के समय ग्राहक के समक्ष स्पष्ट रूप से उल्लेख करने के लिए कहा है। (भाषा)