गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Head constable and his wife shot
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मई 2023 (12:42 IST)

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हेडकांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली मारी

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हेडकांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली मारी - Head constable and his wife shot
Delhi Crime News:  नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली (north Delhi) के बुराड़ी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने दिल्ली पुलिस के 35 वर्षीय हेडकांस्टेबल (head constable) और उसकी पत्नी को गोली मार दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात 9.45 बजे के आसपास हुई, जब दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में तैनात हेडकांस्टेबल अपनी पत्नी के साथ टहल रहा था।
 
अधिकारी के मुताबिक हमलावर कथित तौर पर हेडकांस्टेबल का मोबाइल फोन और 4 हजार रुपए नकदी छीनकर ले गए। उन्होंने बताया कि हमले में हेडकांस्टेबल के पेट में चोट आई जबकि उसकी पत्नी की ठोड़ी चोटिल हो गई, हालांकि दोनों अब खतरे से बाहर हैं।
 
अधिकारी के अनुसार हेडकांस्टेबल और उसकी पत्नी पर हमले के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिशों में जुटी हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (Live Updates)