शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. HDFC and HDFC Bank will be one, know how much will be the stake
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (12:50 IST)

एक होंगे HDFC और HDFC बैंक, जानिए कितनी होगी हिस्‍सेदारी और शेयर होल्डर्स पर क्या होगा असर, शेयर्स में अभी से उछाल

एक होंगे HDFC और HDFC बैंक, जानिए कितनी होगी हिस्‍सेदारी और शेयर होल्डर्स पर क्या होगा असर, शेयर्स में अभी से उछाल - HDFC and HDFC Bank will be one, know how much will be the stake
HDFC यानी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन और HDFC बैंक एक होने जा रहे हैं, मतलब दोनों का विलय होगा। इस विलय के मुताबिक HDFC बैंक में HDFC की 41% हिस्सेदारी हो जाएगी।

जानते हैं इस डील के का मकसद क्‍या है और बाजार में इसका क्‍या प्रभाव होगा, साथ ही इन दोनों कंपनियों के शेयर होल्‍डर्स पर क्‍या असर हो सकता है।

HDFC ने अपनी तरफ से सोमवार को बयान जारी कर बताया कि बोर्ड की बैठक में HDFC को HDFC बैंक में विलय की मंजूरी दे दी गई है। इस विलय में कंपनी के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स (कर्ज लेने वाले) भी शामिल होंगे।

क्‍या है विलय का मकसद?
HDFC ने कहा कि प्रस्तावित डील का मकसद HDFC बैंक के हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो को बेहतर बनाना और इसका मौजूदा कस्टमर बेस बढ़ाना है। HDFC और HDFC बैंक का यह विलय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा।

HDFC लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि यह बराबरी का विलय है। हमारा मानना है कि RERA के लागू होने, हाउसिंग सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिलने, अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर सरकार की पहल जैसे तमाम दूसरी चीजों के कारण हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस में बड़ी तेजी आएगी।

दीपक पारेख ने आगे कहा कि पिछले कुछ साल में बैंकों और NBFC के कई रेगुलेशन बेहतर बनाए गए हैं। इससे विलय की संभावना बनी। इससे बड़ी बैलेंस शीट को बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर लोन के इंतजाम का मौका मिला।

साथ ही इकोनॉमी की क्रेडिट ग्रोथ बढ़ी। अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा मिला और कृषि सहित सभी प्रायोरिटी सेक्टर को पहले से ज्यादा कर्ज दिया गया।

31 दिसंबर, 2021 तक HDFC की कुल संपत्ति 6.23 लाख करोड़ रुपए और कारोबार 35,681.74 रुपए है। दूसरी ओर HDFC बैंक की कुल संपत्ति 19.38 लाख करोड़ रुपए है।

शेयर्स में बेहतरीन इजाफा
विलय की खबर आते ही दोनों कंपनियों के शेयर्स में बहुत शानदार तेजी आई है। सुबह के 10 बजे BSE पर HDFC का स्टॉक 13.60% चढ़ा हुआ था। इसी तरह HDFC बैंक का स्टॉक भी करीब 10% की तेजी में था।

क्या असर होगा शेयर होल्डर्स पर?
HDFC बैंक का HDFC लिमिटेड में विलय होने के बाद HDFC बैंक 100% सार्वजनिक शेयरधारकों के स्वामित्व में हो जाएगा। जिसके बाद HDFC लिमिटेड के पास HDFC बैंक का 41% हिस्सा हो जाएगा। HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक का शेयर एक्सचेंज अनुपात कुछ इस तरह रहेगा।

HDFC बैंक के 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 25 फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों के बदले में HDFC के 1 रुपए फेस वैल्यू के 42 फुली पेड अप इक्विटी होंगे। मर्जर के बाद मर्जर वाले रिकॉर्ड तिथि के अनुसार HDFC बैंक के शेयरधारकों को HDFC लिमिटेड के शेयर जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
गंगा नदी में आपस में टकराईं 2 नाव, 7 लोगों को डूबने से बचाया